बद्दी में क्वारंटाइन वार्ड से भगाए जा रहे कामगार

By: Apr 6th, 2020 12:02 am

बीबीएन-औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत झाड़माजरी स्थित निजी कंपनी के खिलाफ पुलिस ने कोरोना महामारी के बीच लापरवाही बरतने पर मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि इस कंपनी के गेस्ट हाउस में रही महिला की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कंपनी के भीतर ही क्वारंटाइन वार्ड बनाया था, जिसमें कंपनी के कामगारों को क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि कंपनी के लोग अवैध व गुप्त तरीके से कामगारों को कंपनी से बाहर निकाल रहे हैं। इस पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के 188, 269, 270 सहित ईडीएम एक्ट 1997 व डीएम एक्ट 2005 के ततह मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि  झाड़माजरी स्थित कंपनी के प्रबंधक कंपनी में बनाए गए क्वारंटाइन वार्ड में रखे कामगारों को अवैध तरीके से बाहर पैदल वाहन द्वारा निकाल रहे हैं। बता दें कि विगत तीन अप्रैल को कंपनी गेस्ट हाउस में रहने वाली महिला स्नेह लता की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई थी। इसके अलावा कंपनी प्रबंधन को हिदायत भी दी गई थी कि किसी भी कामगार को कंपनी से बाहर न निकलने दिया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके, लेकिन कंपनी के प्रबंधन वर्ग द्वारा आदेशों की अवहेलना की जा रही है, जिससे इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App