बद्दी से मेदांता अस्पताल शिफ्ट किए सात

By: Apr 5th, 2020 12:22 am

कोरोना का शिकार हुई झाड़माजरी की महिला के संपर्क में आए लोग गुरुग्राम भेजे

बीबीएन-बद्दी के तहत झाड़माजरी में कोरोना का शिकार हुई बुजुर्ग महिला के सीधे संर्पक में रहे सात लोगों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। शुक्रवार रात सरकार व प्रशासन के साथ लंबी खींचतान के बाद इन सात लोगों को उपचार के लिए प्रदेश के बाहर जाने की अनुमति दी गई। अनुमति मिलते ही मेदांता अस्पताल की विशेष एंबुलेंस उन्हें लेने बद्दी पहुंच गई, जिसमें वे देर रात करीब 12 बजे रवाना हुए। बता दें कि कोरोना से पीजीआई में गुरुवार रात बुजुर्ग महिला की मौत के बाद इन सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बद्दी के ईएसआई अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था, जहां इनके कोविड टेस्ट लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं। कोरोना से स्नेहलता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मालिक सुभाष कपूर (74), उनकी पत्नी ललिता कपूर (70), केएल ढल व उनकी पत्नी चंचल ढल, शुक्ला सहगल (75), ड्राइवर राम व सुरक्षा गार्ड ज्ञान को ईएसआई अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया, जबकि महिला महिला के पति पीएल ढल पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थे और राहत की बात यह रही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग होने के कारण इन लोगों को अस्पताल में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था, जिस वजह से ये लोग इन्हें मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने की अनुमति मांग रहे थे। चर्चा है कि इसके लिए बाकायदा एयर एंबुलेंस में लिफ्ट करने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही थी। 

अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट थे

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि सरकार व प्रशासन की ओर से अस्पताल में प्रदान की गई सुविधाओं से वे संतुष्ट थे। यही कारण है कि कंपनी ने प्रदेश सरकार से इन लोगों को गुरुग्राम स्थिति मेदांता अस्पताल में ले जाने की अनुमति मांगी थी, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बताया कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बद्दी से सात लोगों को मेदांता अस्पताल में जाने की मंजूरी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App