बागबानों की मदद को हेल्पलाइन नंबर जारी

By: Apr 21st, 2020 12:10 am

कुल्लू-लॉकडाउन के दौरान कुल्लू जिला में फल, फूल और मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन से जुड़े किसानों-बागबानों की सुविधा एवं मार्गदर्शन के लिए उद्यान विभाग ने कई कदम उठाए हैं। बागबानों की किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए विभाग ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उद्यान विभाग के उपनिदेशक कार्यालय के विषयवाद विशेषज्ञ डा. उत्तम पराशर ने बताया कि आवश्कता पड़ने पर जिला का कोई भी बागबान सीधे उनके मोबाइल नंबर 94180-47417 या उद्यान विकास अधिकारी डा. बिंदू शर्मा के मोबाइल नंबर 94594-06781 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा कुल्लू ब्लॉक के बागबान डा. प्रेम शर्मा के नंबर 94597-91175, नग्गर ब्लॉक के डा. विनय भारद्वाज 86270-33228, बंजार खंड के डा. रामनाथ ठाकुर 94180-87822, आनी खंड के डा. किशोरी लाल कटोच 80917-62620, निरमंड खंड के डा. हुमेंद्र ठाकुर 70187-21321 और भुंतर-मणिकर्ण के बागबान उद्यान विकास अधिकारी डा. भीष्म ठाकुर के मोबाइल नंबर 94184-23990 पर संपर्क कर सकते हैं। डा. पराशर ने बताया कि अगर किसी बागबान की फसल को कोई रोग लग रहा है तो वे पौधे की फोटो संबंधित अधिकारी को व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजकर भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App