बाजार सुनसान, घर-घर पहुंचाया सामान

नालागढ़ – नालागढ़ शहर सहित 27 पंचायतों में किए गए पूर्ण सीलबंद का दूसरे दिन पूरा असर नजर आया। बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों की आवाजाही भी अल्प मात्र ही रही। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति घरद्वार पर की गई, जहां बाजारों में सन्नाटा छाया रहा, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर ही आवश्यक सेवाओं वाले वाहन ही नजर आए। जानकारी के अनुसार जमात में आए तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सील कर आवाजाही पर रोक लगा दी है, वहीं दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। नालागढ़ में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के आदेशानुसार नालागढ़ शहर सहित विकास खंड नालागढ़ की 27 पंचायतों में गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई हुई है। इसका मंगलवार को दूसरे दिन भी व्यापक असर नजर आया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान पहले से ही तैनात हैं, जबकि लोगों ने भी ठिकरी पहरे लगा दिए हैं, ताकि किसी भी अनावश्यक रूप से आवाजाही को पूर्ण रूप से रोका जा सके। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों की अनुपालना को पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले वाहन सड़कों पर घूम रहे हैं, जबकि लोगों को जरूरत का सामान मोबाइल वैन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।