बाहरी राज्यों से आने वालों की दें जानकारी

By: Apr 20th, 2020 12:20 am

पंचायत प्रधानों ने अपनी-अपनी पंचायत में रहने वाले परिवारों से मांगा ब्योरा

कुल्लू-देश-दुनिया में फैली कोरोना कोविड-19 महामारी को लेकर पंचायतें भी केंद्र, राज्य सरकार के साथ-साथ पंचाती राज विभाग और जिला प्रशासन के आदेशों पर अलर्ट हो गई हैं। पंचायत प्रतिनिधि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए हैं। बाहरी जिलों, प्रदेश और देश से आवागमन कर आने वाले लोगों पर विशेष नजर है। सरकार और प्रशासन के आदेशों पर पंचायतें इस कार्य में जुटी है। वहीं, अब पंचायत प्रधानों ने भी वार्डों के परिवारों से अपील की है कि जो परिवार के सदस्य हाल में बाहर से घूमकर आए हों या उनके बच्चे जो बाहर पढ़ाई कर रहे होंगे और वे घर आए हों या अगले कुछ दिनों में जिन्होंने घर आना होगा तो, उनकी तुरंत पंचायत को जानकारी उपलब्ध करवानी होगा।  वहीं, बाहरी लोगों पर भी गंभीरता से नजर रखने के लिए पंचायत के प्रधानों ने भी  गांवों के लोगों से आग्रह किया है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू की बशौणा पंचायत की प्रधान आशा ठाकुर ने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है। गांव के हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि अपने आगमन का ब्यौरा पुलिस व प्रशासन और पंचायत को स्वयं दें। अन्यथा कार्रवाई होगी। यही नहीं, पड़ोस का कोई व्यक्ति या बाहर पढ़ने वाले छात्र या छात्राएं घर आए हों, तो तुरंत पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य और सचिव को दें। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बाहरी लोगों की आवाजाही पर निगरानी की जा रही है। प्रधान ने कहा कि गांवों को सेनेटाइज किया गया है। लोगों को सेनेटाइजर, मास्क पहनने के साथ-साथ घर गांव और गांवों की गलियों और नालियों की नियमित सफाई के अलावा सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। वहीं, ग्राम पंचायत बशौणा ने एक हजार मास्क मनाए और ग्रामीणों को वितरित किए गए। वहीं, हर ग्रामीण से सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बार-बार बताया जाता है। लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ समूह में एकत्र न होने देने को कहा गया है। बशौणा पंचायत प्रधान आशा ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App