बाहर से आए एक बार फिर सुन लें; सामने आ जाएं, नहीं तो सीधे होगी एफआईआर।

By: Apr 7th, 2020 2:21 pm

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, करसोग प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को एक बार फिर चेताया है। अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से करसोग पहुंचा है और प्रशासन को सूचना दिए बिना घर में बैठा है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए सीधी एफआईआर की जाएगी, जिसमें सजा का प्रावधान भी है। मंगलवार को उपमंडलाधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ शांति व सहयोग बैठक दौरान सख्त आदेश जारी किए हैं। इस मौके पर डीएसपी अरुण मोदी, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजन शर्मा सहित गुज्जर व मुसलमान समुदाय के प्रतिनिधि गुलजार उपस्थित थे। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने गुज्जर व मुसलमान समुदाय से सहयोग मांगते हुए कहा कि वे सभी करसोग क्षेत्र में पूरी तरह सुरक्षित हैं। अगर किसी की भी नजर में ऐसा व्यक्ति सामने आता है जो बाहर से पैदल या फिर वाहन के माध्यम से सूबे में पहुंचा है, तो उसकी पूरी जानकारी करसोग पुलिस और प्रशासन को देकर सहयोग किया जाए, ताकि उन्हें निगरानी में रखा जा सके। अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी व अफवाह न फैलाए, ऐसा करने पर उपयुक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App