बिजली नहीं है… अभी फोन करें

By: Apr 5th, 2020 12:16 am

राज्य बिजली बोर्ड ने ऊना के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर नोडल अधिकारी को भी मिली तैनाती

ऊना-हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड प्रदेश के उपभोक्ताओं को इस स्थिति में भी बिजली की सुनिश्चित आपूर्ति के लिये कृतसंकल्प है। बिजली आपूर्ति में व्यवधान के दृष्टिगत उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि ऊना विद्युत वृत के अतंर्गत अधिकारियों को बिजली की समस्या आने पर तुरन्त निपटाने के आदेश जारी किए गए हैं। ऊना विद्युत वृत के लोगों को असुविधा न हो इसलिए ऊना के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जिनसे बिजली आपूर्ति में बाधा आने की दशा में संपर्क किया जा सकता है। ऊना के लिए स्थानीय अधिशाषी अभियंता खुशविंद्र सिंह को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 86280-41186 है। ऊना के लोगों के लिए असुविधा न हो इसलिए इस मुश्किल समय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसका नंबर 01975-232072 है। ऊना विद्युत वृत्त के अंतर्गत बिजली व्यवस्था और शिकायतों के कार्य का निरीक्षण ऊना विद्युत बोर्ड के एसई अश्वनी स्वयं करेंगे। ऊना के अन्तर्गत अम्ब व गगरेट में भी इसी तरह नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनके नियंत्रण कक्ष अम्ब तथा गगरेट में क्रमशः 01976-233012 तथा 01976-241301 स्थापित किए गए हैं। अम्ब तथा गगरेट के नोडल अधिकारी संबंधित अधिशाषी अभियन्ता होंगे जिनके नं0 94181-24571, तथा 94180-82386 है। अनुराग पराशर ने बताया कि ऊना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली कर्मचारी इन परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और तुरंत संबंधित क्षेत्र में जाकर बिजली समस्या आने पर तुरंत दूर कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App