बिलासपुर में स्पेशल फ्लू ओपीडी शुरू

क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को मिलेगी राहत, विशेषज्ञ डाक्टर देंगे सेवाएं

बिलासपुर-क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अब खांसी, जुखाम और बुखार से पीडि़त मरीजों के लिए अलग से ओपीडी शुरू की गई है। इसे स्पेशल फ्लू ओपीडी का नाम दिया गया है। इसे ट्रामा सैंटर एक कमरे में ही संचालित किया जाएगा। इसमें एक विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे। यह ओपीडी सिर्फ कार्यदिवस में ही खुली रहेगी। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सामान्य ओपीडी और आपरेशन अभी बंद हैं। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए मरीजों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अभी सिर्फ  एमर्जेंसी सेवाएं ही संचालित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त अब बुधवार से खांसी, जुखाम और बुखार वाले मरीजों के फ्लू ओपीडी शुरू की गई है। यदि जांच के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका कोरोना का टेस्ट करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने तक उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। संदिग्ध मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल में 20 बिस्तरों के आईसोलेशन वार्ड बनाए हैं। रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो मरीज को आगामी ईलाज के लिए आईजीएमसी रैफर किया जाएगा। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वहीं से छुट्टी कर घर भेज दिया जाएगा। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक राजेश आहलुवालिया ने बताया कि अस्पताल में स्पेशल फ्लू ओपीडी शुरू की है।