बिलासपुर में हरेक को पांच किलो चावल फ्री

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

बिलासपुर – नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एनएफएसए) में कवर होने वाले बीपीएल, अंत्योदया और प्राथमिकता वाले बिलासपुर जिला के 45 हजार लाभार्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल फ्री मिलेंगे। यह व्यवस्था तय शेड्यूल के तहत मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगी। अप्रैल, मई और जून तीन माह तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत बिलासपुर जिला के लाभार्थी परिवारों को 960 मीट्रिक टन चावल डिपुओं के माध्यम से आबंटित किए जाएंगे। जल्द ही जिला के 238 डिपुओं के माध्यम से लाभार्थियों के लिए चावल का कोटा उपलब्ध होगा। खाद्य नागकि आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला में 45617 परिवार एनएफएसए के तहत कवर किए गए हैं जिनके लिए सरकार ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो चावल फ्री दिए जाने का प्रावधान किया है। जल्द ही डिपुओं में चावल उपलब्ध होंगे और पात्र लोग डिपो पर जाकर फ्री चावल सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनएफएसए के तहत कवर होने वाले परिवारों के लिए सरकार ने एडवांस कोटा देने की घोषणा भी की है। इसके तहत अप्रैल और मई का राशन कोटा एडवांस में ले सकेंगे और जून का कोटा उसी महीने मिलेगा। एडवांस कोटे में भी गंदम का आटा और चाव्रल ही मिलेंगे, जबकि अन्य जरूरी वस्तुएं पूर्व में लागू व्यवस्था के तहत प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। बिलासपुर जिला में 960 मीट्रिक टन चावल आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में राशन के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अगवाई में आमजनता की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जैसे जैसे राशन डिपुओं में उपलब्ध होता जाएगा लोगों को मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। जो समय प्रशासन ने तय किया है उसी के अनुरूप दुकानें खुलती हैं और लोग अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी कर रहे हैं। अभी तक कहीं से भी ओवरचार्जिंग किए जाने संबंधी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। यदि ऐसा कोई भी मामला उनके ध्यान में आता है तो वे तत्काल नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। इसके साथ ही फील्ड स्टाफ और अधिकारियों को भी व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है ताकि कहीं भी आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रताप ठाकुर के अनुसार जिला में 111725 परिवार राशनकार्ड धारक हैं जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत जिला के दो सौ अठत्तीस डिपुओं के माध्यम से निर्धारित राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिलासपुर प्रताप ठाकुर जिला नियंत्रक ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से आए निर्णय के तहत नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट में कवर होने वाले जिला बिलासपुर के 45617 परिवारों को चावल फ्री मिलेंगे। प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल मिलेंगे। जल्द ही जिला के 238 डिपुओं के माध्यम से फ्री चावल कोटा मिलना शुरू होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App