बीएसएनएल एक्सचेंज परिसर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

By: Apr 27th, 2020 12:16 am

नालागढ़-नालागढ़ शहर के वार्ड-दो स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज परिसर में अचानक लगी आग के बाद तुरंत हरकत में आते हुए फायर ब्रिगेड ने इस पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि तुरंत ही आग लगने का पता लग गया और फायर ब्रिगेड को समय पर सूचित किया गया अन्यथा यहां पर भयावह हादसा हो सकता था। बीएसएनएल एक्सचेंज के साथ ही रिहायशी व सरकारी आवासीय कालोनी भी है, जिसके चलते यहां हादसा काफी भयंकर हो सकता था, लेकिन फायर आफिसर राजेंद्र सेन की अगवाई में दो वाहनों सहित फायर कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया और आसपास की करीब दो करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने और धुएं की लपटें उठने के बाद तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड नालागढ़ को दी गई। बताया जाता है कि बीएसएनएल एक्सचेंज के परिसर में सड़क वाली साइड की ओर पुरानी व वेस्ट पड़ी केबल रखी हुई थी, जिसमें अचानक आग भड़क गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड नालागढ़ की टीम दो वाहनों को लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। टीम में फायर आफिसर राजेंद्र सेन, फायरमैन प्रवीण कुमार, सुरेंद्र सिंह, दीप राम, यशपाल, होमगार्ड फायरमैन तिलक कुमार, हरि सिंह, लक्ष्मी सिंह, निक्कू राम, चालक बलविंदर सिंह व गृहरक्षक चालक इंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। फायर आफिसर नालागढ़ राजेंद्र सेन ने बताया कि बीएसएनएल कार्यालय परिसर में रखी हुई वेस्ट केबलों में अचानक लगी आग से पांच हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि दो करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App