बीबीएन में 76 और क्वारटांइन सेंटर भेजे

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में तबलीगी जमात से जुडे़ लोगों की तलाश में चल रहे संयुक्त सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस व उपमंडल प्रशासन ने 76 और ऐसे लोगों को ढूंढ निकाला है। बताया जा रहा है कि इनमें वे लोग हैं, जिनकी टावर लोकेशन या तो निजामुद्दीन मरकज की है या मरकज से जुड़ें लोगों से इनका मिलना जुलना रहा है। हालांकि इनमें से किसी में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन प्रशासन ने इन सभी 76 लोगों को संदेह के आधार पर  स्वास्थ्य जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस प्रशासन ने 55 लोगों को बीबीएन की मस्जिदों व मरकज से रेसक्यू कर क्वारटाइन सेंटर भिजवाया था। ये लोग बिना प्रशासन को सूचना दिए यहां ठहरे थे, इनमें से ज्यादातर बाहरी राज्यों के निवासी हैं। बीबीएन में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और ये तीन दिनों में 131 तक जा पहुंचा है। हैरत की बात है कि कर्फ्यू के बीच बीते कई दिनों से प्रशासन को बिना सूचना दिए बीबीएन में रह रहे इन लोगों के बारे में उनके स्थानीय जानकारों ने भी प्रशासन को जानकारी देना उचित नहीं समझा। मामले की गंभीरता को समझते हुए अब बीबीएन के मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्व लोगों ने भी अपील जारी कर ऐसे लोगों से सामने आने का आग्रह किया है। अपील में 13 से 25 मार्च तक दिल्ली स्थित तब्लीगी मरकज में रहे और वापस बीबीएन आ चुके लोगों से अपनी जानकारी प्रशासन को देने व कोरोना संक्रमण के मददेनजर स्वास्थ्य जांच की गुजारिश की है। सूत्रों के मुताबिक जिला पुलिस व उपमंडल प्रशासन को ऐसे कुछ और लोगों की जानकारी मिली है, जिन्हें जल्द क्वारटाइन सेंटर भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App