बूस्ट स्प्रे से वायरस मुक्त होगा अमृतसर 

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

अमृतसर-सुधार ट्रस्ट अमृतसर की तरफ  से शहर की मुख्य सड़कों पर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए एक बूस्ट नामक स्प्रे मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इससे पहले अमृतसर नगर निगम द्वारा स्प्रे मशीन तथा पाइप द्वारा शहर के गली मोहल्लों में स्प्रे करवाया जा रहा है, पर शहर की चौड़ी तथा बड़ी सड़कों के ऊपर स्प्रे करने में मुश्किल आ रही थी जिस को ध्यान में रखते हुए सभी इंप्रवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एसई राजीव से खड़ी तथा सभी विधायकों ने यह फैसला लिया की बड़ी मशीन लाई जाए  तथा नगर सुधार ट्रस्ट अमृतसर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई,  जिसको निभाते हुए  ट्रस्ट द्वारा गुरु नगरी में मंगलवार को इस मशीन का उद्घाटन कर दिया गया है इस अवसर पर विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका विधायक  सुनील दत्ती  पार्षद विकास सोनी नवीन बत्रा  आदित्य दत्ती आदि भी हाजिर थ। सांसद ने लोगों से अपील की कि सरकार उनकी सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर दिनेश बस्सी ने बताया कि यह मशीन की कीमत 11 लाख रुपए है तथा यह मशीन केवल बड़े-बड़े बागों में स्प्रे करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी इसकी वाटर टैंक 2000 लीटर  की है  जिसमें दवाई डाल कर  स्प्रे करने के लिए आज सड़कों पर रवाना कर दिया गया है बस्सी के मुताबिक भारत में इस तरह की मशीन पहली बार लाई गई है उन्होंने बताया कि यह मशीन दाएं तथा बाईं तरफ  40-40 फुट तक स्प्रे करती है जिससे कुल 90 फुट जगह कवर हो रही है तथा जल्दी ही यह शहर की बड़ी सड़कों को कवर कर लेगी तथा यह काम निरंतर जारी रहेगा उन्होंने इसके लिए कैप्टन सरकार का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App