बेवजह घूमने पर सात दबोचे

सुंदरनगर पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर पहुंचाया थाने

सुंदरनगर-पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने कर्फ्यू की अवहेलना किए जाने की सूरत में सात लोगों को दबोचा है। वैश्विक कोरोना के चलते भले ही सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद फरोख्त को लेकर हल्की सी राहत दी गई है। बावजूद इसके कई लोग अभी भी इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने सुंदरनगर के नौलक्खा, धनोटू, कनैड में सड़क किनारे आवारागर्दी किए जाने की सूरत में सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर पहुंचाया, जहां पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है कि कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। सुंदरनगर में लगाए गए हर नाके पर हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और लोगों से सख्ती से पेश आ रहे हैं और समझाया जा रहा है कि वे कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें, ताकि हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन आम जनता को घर द्वार ही हर संभव सुविधा मुहैया करवा सके।