बैजनाथ-रैहन बाजार में 30 गाडि़यां की जब्त

बैजनाथ – कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू व प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही अपील का भी असर कुछ मनचले बिगड़ैल चालकों पर नहीं हो रहा है। कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली ढील में वाहनों के दुरुपयोग पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । प्रशासन ने हालांकि नागरिकों को कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों को न चलाने की अपील की है। मगर फिर भी कुछ लोग अपने वाहनों में घूम रहे हैं । ऐसे बिगड़ैल वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से निपटते हुए मंगलवार को बैजनाथ पुलिस ने 15 वाहनों को कब्जे में लिया।  पुलिस उपाधीक्षक पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने 13 दोपहिया वाहनों , एक कार और एक थ्री व्हीलर को कब्जे में लिया गया। उन्होंने कहा कि इन वाहनों को न्यायालय के आदेश के बाद ही छोड़ा जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

नूरपुर, राजा का तालाब, हौरीदेवी  – थाना नूरपुर की पुलिस चौकी रैहन के एएसआई इंद्रजीत शर्मा व उनकी टीम ने सरकार द्वारा कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना न करने वाले चालकों की रैहन बाजार में मंगलवार को 15 बाइक व स्कूटी जब्त की। एएसआई इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि सभी जब्त किए गए दोपहिया वाहन चालक बिना किसी उद्देश्य के कर्फ्यू ढील में बाजार में घूम रहे थे। ऐसे में कर्फ्यू ढील के दौरान दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने वाले 15 बाइक व स्कूटी को जब्त किया गया है । ट्रैफिक इंचार्ज इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू की अवहेलना व सरकार के दिशा-निर्देशों को न मानने वाले किसी भी चालक को बख्शा नहीं जाएगा । जरूरी सामान की खरीददारी हेतु घर से एक व्यक्ति को कर्फ्यू में पैदल आकर जरूरी सामान खरीदने की ढील है। ऐसे में कोई भी चालक बिना कर्फ्यू पास के वाहन चलाता पाया गया, तो उसके वाहन को जब्त किया जाएगा।