भागने की कोशिश कर रहे प्रवासी पकड़े

By: Apr 3rd, 2020 12:15 am

बिलासपुर  – कोरोना वायरस के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान की ढुलाई के लिए गाडि़यों को दी गई छूट का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इन गाडि़यों में चोरी छिपे प्रवासी लोगों को हिमाचल से बाहर भेजने का काम भी हो रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को बिलासपुर के बस अड्डा चौक पर लगाए गए नाके पर चैकिंग के दौरान सामने आया। यहां दोपहर को पंजाब की ओर जा रही एक जीप में छिपकर बैठे चार प्रवासियों को पकड़ा गया। चैकिंग में पाया गया कि जीप में डाले गए खाली क्रेटों के बीच चार प्रवासी मजदूर बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर पता चला कि जीप चालक ने इन प्रवासियों को मंडी से बिठाया था और रोपड़ लेकर जा रहा था। इसकी एवज में प्रवासियों से 1200 रुपए किराए के रूप में भी लिए गए थे। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जबकि जीप चालक व चारों प्रवासियों को क्वारंटाइन में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जीप पटियाला से अंगूर लेकर बुधवार को मंडी गई थी तथा गुरुवार को वापस पटियाला जा रही थी। जीप चालक ने क्रेट्स को इस तरह लगाया था कि इसमें बैठे लोगों को पता नहीं चल रहा था। जीप चालक ने इन चारों प्रवासियों को मंडी से बिठाया तथा उन्हें रोपड़ पहुंचाना था। पूछताछ में इन चारों प्रवासियों ने बताया कि वे सहारनपुर-उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा मंडी में एक ठेकेदार के पास कार्य करते हैं। पुलिस ने चारों युवकों व जीप चालक को क्वारंटाइन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा भेज दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App