भाजपा ने बांटी 19986 राशन किट

शिमला – मुश्किल की इस घड़ी में भाजपा ने गरीबों को जहां राशन पहुंचाने का अभियान चला रखा है वहीं भूखों को भोजन कराया जा रहा है। भाजपा संगठन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केवल पिछले 4 दिनों में भाजपा के प्रयासों से 40234 लोगों को भोजन कराया गया, 19986 राशन की किटें बांटी गईं, इससे 117192 लोग लाभान्वित हुए व इस कार्य में 4797 कार्यकर्ता लगे। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्षत डा. राजीव बिंदल ने की। इसमें पवन राणा संगठन महामंत्री, चार संसदीय क्षेत्रों के पालक विक्रम ठाकुर, राजीव सहजल, रामस्वरूप शर्मा, चार प्रभारी राकेश जम्वाल, त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जमवाल व पुरूषोत्तम गुलेरिया, चार संयोजक रतन पाल, संजीव कटवाल, राम सिंह, कृपाल परमार, चार विस्तारक 17 पदाधिकारियों ने भाग लिया।  बैठक में रिखीराम कौंडल व श्रीमती लीला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभी लोगों ने चंबा से लेकर सिरमौर तक प्रदेश के वर्तमान हालात पर विस्तृत चर्चा की। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाना, कर्फ्यू व लॉकडाउन की अनुपालना करना व अनुशासन का पालन न करने वाले लोगों को सजग करना व प्रशासन को सूचित करना जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा के बाद निर्णय लिया कि 7723 बूथों पर बैठी भाजपा की टीम लगातार इन कार्यों को 14 अप्रैल तक अंजाम देगी।

घर में बनाएं मास्क

बैठक में यह निर्णय लिया कि गांव-गांव तक घर-घर में मास्क बनाएं जाएं, इसके लिए महिला मोर्चा को कार्य दिया जाएगा और घर के सिले हुए ट्रिप्पल लेयर मास्क लगातार सभी लोग उपयोग करें, इसकी प्रेरण दी जाएगी।