भारत-पाक सीरीज से करो मदद

By: Apr 9th, 2020 12:05 am

नई दिल्ली-पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने के मकसद से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। पाकिस्तान स्थित एक संगठन द्वारा भारत पर 2008 में आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ पूर्ण सीरीज नहीं खेली है। दोनों का सामना आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में हुआ है। शोएब ने इस्लामाबाद से कहा कि संकट के इस दौर में मैं दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखता हूं। पहली बार इस सीरीज का नतीजा कुछ भी निकले, दोनों देशों में से किसी के क्रिकेट प्रेमियों को दुख नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली शतक जमाते हैं तो हम खुश होंगे। बाबर आजम शतक ठोंकते है, तो आप खुश होंगे। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App