मंडी-नेरचौक से घरद्वार पहुंचाईं दवाइयां

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

थुनाग – उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने अवगत करवाया है कि उनकी टीम हर दिन जरूरतमंद लोगों को नेरचौक, मंडी से मोबाइल मेडिसिन वैन के माध्यम से घरद्वार पर दवाइयां उपलब्ध करवा रही है। इस कड़ी में उनकी टीम का सबसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों तक दवाइयां पहुंचाना है, जिनकी दवाइयां उपमंडल के मैडिकल स्टोर में नहीं मिल पाती हैं। इसके लिए उपमंडल प्रशासन उन मरीजों की दवाइयां घरद्वार पर मोबाइल मेडिसिन वैन के माध्यम से नेरचौक तथा मंडी से उपलब्ध करवा रहा है। इसमें मनोरोगियों, एचआईवी, मधुमेह तथा अन्य जीवनरक्षक दवाइयां शामिल हैं, जो स्थानीय मैडिकल स्टोर में नहीं मिल पाती हैं। इसके लिए प्रशासन ने एक व्हाट्सऐप नंबर 9816968497 जारी किया है, जिसमें लोगों को दवाइयां खत्म होने के सात दिन पहले अपनी पर्ची, ओपीडी स्लिप तथा आधार नंबर भेजकर आवेदन करना होगा। उसके बाद प्रशासन नेरचौक, मंडी से दवाइयां मोबाइल वैन से घरद्वार पर पहुंचाएगा। इसमें कुछ लोग, जो दवाइयों का खर्च वहन नहीं कर सकते उन्हें ये दवाइयां रेडक्रॉस से मुफ्त में उपलब्ध करवाई गई हैं। उपमंडलाधिकारी ने अनुरोध किया कि इसमें केवल वही आवेदन करें, जिन्हें डाक्टर ने दवाइयां जारी रखने के लिए कहा हो अन्यथा नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App