मंडी में अब घर-घर होगी कोरोना लक्षणों की जांच

By: Apr 2nd, 2020 12:18 am

मंडी-मंडी जिला में अब घर-घर जाकर कोरोना लक्षणों की जांच की जाएगी। इसके लिए तीन अप्रैल से जिले में ‘एक्टिव केस फ ाइंडिंग’ अभियान छेड़ा जाएगा। उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मंडी जिला में तीन से सात अप्रैल तक एक्टिव केस फ ाइंडिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें घर-घर जाकर कोरोना लक्षणों की जांच की जाएगी ताकि कोई भी कोरोना का मामला छुपा न रहे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला में स्वास्थ्य विभाग की 1246 आशा कार्यकर्ता टीमें कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। उन्होंने कहा कि ये टीमें जिला में हर घर में दस्तक देकर प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगी व पता लगाएंगी कि उनमें कोरोना को लेकर किसी प्रकार के लक्षण तो नहीं हैं। उन्होंने बताया की जिला में इस अभियान की निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला निगरानी अधिकारी द्वारा की जाएगी। ऋ ग्वेद ठाकुर ने लोगों से इस अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सही जानकारी मुहैया करवाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App