मंड घंडरा में बहाई लाखों की शराब

By: Apr 3rd, 2020 12:06 am

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहाए प्लास्टिक के ड्रम

डमटाल, ठाकुरद्वारा  – प्रदेश में कोरोना वायरस जैसी पड़ी आपदा को लेकर एक तरफ  सारे प्रदेश की जनता डरी हुई है और प्रशासन का आदेश मानते हुए घरों में रह रही है। दूसरी तरफ  मंड क्षेत्र का अवैध शराब दिन-रात अवैध शराब तैयार करने से कोई गुरेज नहीं कर रही है और शराब तैयार कर चोरी-छिपे क्षेत्र के गांवों के ग्राहकों को शराब बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है। मंड क्षेत्र में ठाकुरद्वारा पुलिस ने गश्त के दौरान मंड घंडरा में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लाखों मिली लीटर कच्ची शराब को नष्ट करने में सफलता हासिल की है। थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान ने बताया कि गुरुवार को पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रूप सिंह अपनी पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक सरताज सिंह और मानद मुख्य आरक्षी जोगिंद्र सिंह को साथ लेकर पराल टू मंड मियानी रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली के गांव मंड घंडरा में ब्यास नदी के किनारे शीशम के प्लाट में मंड घंडरा के ही रहने वाले मांडा और छिंदा नामक व्यक्ति अवैध शराब तैयार करने का कारोबार करते हैं। ठाकुरद्वारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बताई गई जगह पर दबिश दी और मौके पर जमीन में गड्ढे खोदकर प्लास्टिक की तिरपालो में रखी कच्ची शराब बड़े-बड़े प्लास्टिक के ड्रमों में इकट्ठी की गई लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब को ढूंढकर मौके पर ही नष्ट कर दिया। कार्रवाई में किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App