मई के आखिरी हफ्ते जेईई मेन्स एग्जाम

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

जेईई मेन्स को स्थगित कर दिया गया है। इसके संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 मार्च को नोटिस जारी किया गया था। एनटीए ने अब एक और नोटिस जारी किया है। एनटीए द्वारा जारी नए नोटिस के मुताबिक जेईई मेन्स की परीक्षा अब मई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख स्थिति साफ  होने के बाद आने वाले दिनों में जारी की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 अप्रैल, 2020 के बाद जारी किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि एनटीए स्टूडेंट्स को नवीनतम घटनाओं के बारे में सूचित करता रहेगा और परीक्षा में बदलाव और परीक्षा की तारीख के संबंध में उन्हें एडवांस में सूचित करेगा। बता दें कि पहले जेईई मेन्स की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होनी थी। कोरोना वायरस के कहर के चलते देश लॉकडाउन है ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए एनटीए ने ये परीक्षा स्थगित कर दी थी। आपको बता दें कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के सुझाव के बाद एनटीए ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी दी। एनटीए ने एनसीएचएम जेईई, इग्नू, यूजीसी नेट, आईसीएआर, जेएनयूईई और ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक महीने बढ़ी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App