मददगार बनीं माधुरी-करीना

By: Apr 4th, 2020 12:06 am

बालीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और निर्देशक रोहित शेट्टी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में डोनेशन दिया है। कोरोना वायरस के कारण भारत सहित पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और सभी इसके बचाव के लिए अपने स्तर पर कोशिश में लगे हुए हैं। देश की इस मुश्किल घड़ी में बी-टाउन इंडस्ट्री के सेलेब्रीटिज डोनेशन दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में और फैंस से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना-अपना योगदान देने की अपील भी की है। माधुरी ने ट््विटर पर लिखा कि हम सभी को मानवता के लिए हाथ मिलाना चाहिए, ताकि इस लड़ाई से जीता जा सके। मैं पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में डोनेट कर रही हैं। मजबूत होकर आगे आएं। उन्होंने पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में कितना योगदान दिया है इसके बारे में उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नही दी है। करीना कपूर और सैफ अली खान ने दान देने की घोषणा की है। करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘ इस तरह की मुश्किल घड़ी में, हमें एक साथ आने और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है। हम दोनों ऐसा करने की दिशा में कदम उठाते हैं और हम यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज (आईएएचवी) को सपॉर्ट करने का संकल्प लेते हैं। हम भी उन लोगों से ऐसा करने की अपील करते हैं जो ऐसा कर सकते हैं। हम सब एक हैं। जयहिंद।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App