मदद के लिए डायल करें 1077

By: Apr 3rd, 2020 12:15 am

प्रदेश के सभी जिलों में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्षों में टोल फ्री नंबर की सुविधा दी गई है। लोग किसी भी तरह की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए की गई लॉकडाउन व्यवस्था को शतप्रतिशत सफल बनाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक तथा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित किए गए आपदा नियंत्रण कक्षों का टोल फ्री नम्बर 1077 है, जिन्हें आपातकालीन संचालन केंद्र कहा जाता है। उन्होंने कहा चैबिसों घंटे क्त्रियाशील इस नम्बर पर किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सहायता के लिए भोजन, आश्रय आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं और प्रदेश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा आवश्यकता पड़ने पर 1077 पर कॉल की जा सकती है।

यहां भेजी आवश्यक सामग्री

सीएम ने कहा कि प्रदेश में गुरुवार को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में जरूरी सामग्री उपलब्ध करवा दी है। 31 मार्च से दो अप्रैल तक 486 वाहनों में 1,46,013 एलपीजी सिलेंडर, 249 वाहनों में 27,83,060 लीटर डीज़ल/पेट्रोल, 804 वाहनों में 10,11,857 लीटर व 27,955 करेट दूध, 2,829 वाहनों में 22,405 टन किराने का सामान व अंडों की 430 टे्र, 1,790 वाहनों में 11,566 टन सब्जियां व555 वाहनों में 6,041 टन पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App