मरकज की लापरवाही पर भड़के नवाजुद्दीन सिद्दीकी

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में कोरोना संक्रमितों के मिलने से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इस तरह की लापरवाही को लेकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस मामले को लेकर बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नवाजुद्दीन ने एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए। नवाजुद्दीन ने कहा कि जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है, तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं। सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई दूसरों की जिंदगी को भी जोखिल में डाल रहे हैं। इस मामले पर ऋषि कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि आज ये हुआ कल क्या क्या होना है, यही कारण था कि मैंने कहा था हमें सैन्य की जरूरत है, इमरजेंसी।  इसके पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा था कि मेरे प्यारे भारतवासियों, हमें इमरजेंसी लगा देनी चाहिए। जरा देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है। अगर टीवी की रिपोर्ट्स की मानें, लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है। यह हम सबके लिए अच्छा होगा। लोग दहशत में आ रहे हैं।