मरकज में चंबा से भी गए थे 14 लोग

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

फिलहाल दिल्ली में ही, अभी तक नहीं मिले कोरोना के लक्षण

चंबा-दिल्ली के निजामुदीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से कोरोना वायरस संदिग्धों में हिमाचल के 17 लोगों के शामिल होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। इस बाबत सोशल मीडिया में हिमाचल से संबंधित लोगों की सूची सार्वजनिक होते ही कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लेने से लोग दहशत में आ गए, मगर दोपहर बाद  इन लोगों के दिल्ली में चिकित्सीय निगरानी में होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।  जानकारी के अनुसार दिल्ली के निजामुदीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में हिमाचल के चंबा, सिरमौर व कुल्लू जिला के लोगों के शामिल होने की बात सामने आई। इस सूची में चंबा जिला के चौदह, सिरमौर के दो और कुल्लू के एक व्यक्ति दर्शाया गया है। इस बात के फैलते ही लोगों में चर्चाओं ने कई तरह का जोर पकड़ लिया। कुछ एक लोग इनके वापस हिमाचल न आने को लेकर चिंतित हो उठे, मगर इसी बीच पता चला कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले चंबा जिला के 14 लोग अभी दिल्ली में ही हैं। जहां इन लोगों की मेडिकल जांच की गई है।  मेडिकल जांच में फिलहाल इन लोगों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि तबलीगी जमात के मरकज में शामिल चंबा जिला के चौदह लोग दिल्ली में हैं। इन लोगों से मोबाइल पर व्यक्गित तौर पर संपर्क किया गया है। मेडिकल जांच में यह लोग स्वस्थ बताए गए  हैं। बहरहाल, तब्लीगी जमात के मरकज में चंबा जिला के चौदह  लोगों के शामिल होने की सूचना ने मंगलवार को जिला में हड़कंप मचाकर रख दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App