मलिंगा पर धोनी हमेशा भारी

By: Apr 7th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रतिद्वंद्विता में खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर एमएस धोनी और आखिरी ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लथिस मलिंगा के बीच मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान भारी पड़ते है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के 10 सत्र में भाग लिया है, जिसमें से टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है, जबकि मुंबई की टीम 12 सीजन में से पांच बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। फाइनल में मुंबई का प्रदर्शन हालांकि अच्छा रहा है जिसने इस खिताब को चार बार जीता है। स्टायरिश ने कहा कि यह निरंतरता से जुड़ा है, सीएसके का प्रदर्शन नॉकआउट मैचों में शानदार रहा है। आईपीएल से उम्मीद होती है कि वह भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी तैयार करें और इस मामले में सीएसके ने सबसे ज्यादा नवोदित खिलाडि़यों को तैयार किया है। टीम की कोशिश नए खिलाडि़यों को तैयार करने की रहती है। उन्होंने कहा कि आखिरी ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ यह मैच के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के बारे में है। धोनी और मलिंगा के मुकाबले में चेन्नई की टीम के कप्तान भारी पड़े हैं। उधर, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने का मानना है कि आईपीएल में चेन्नई की टीम सबसे निरंतर रही है, लेकिन बाद के वर्षों में मुंबई इंडियंस उन पर भरी पड़ी है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल के खिताब को हासिल किया है, जबकि चेन्नई तीन बार चैंपियन रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App