माल्या ने की पूरा बकाया लौटाने की पेशकश

नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या ने कोरोनाकाल में भारत सरकार के सामने मदद की बड़ी पेशकश की है। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकटपूर्ण समय में दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई पूरी राशि वह चुकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उधार की 100 फीसदी रकम चुकाने की उनकी पेशकश पर विचार किया जाए। माल्या की भारत में कथित रूप से करीब 9,000 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में तलाश है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनकी सभी कंपनियों ने भारत में संचालन और विनिर्माण बंद कर दिया है। माल्या ने ट्वीट किया कि मैंने केएफए द्वारा बैंकों से उधार ली गई पूरी राशि का भुगतान करने के लिए बार-बार प्रस्ताव दिया है। न तो बैंक धनराशि लेने के लिए तैयार हैं और न ही ईडी अपने अटैचमेंट जारी करने के लिए तैयार है, जो उन्होंने बैंकों की तरफ से दायर किए हैं। मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस संकट के इस समय में (मेरी बात) सुनेंगी। माल्या ने कहा कि भारत सरकार ने पूरे देश को बंद करके किया, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। हम इसका सम्मान करते हैं। मेरी सभी कंपनियों ने प्रभावी ढंग से संचालन बंद कर दिया है। सभी विनिर्माण भी बंद हैं।