मास्क-सेनेटाइजर देने गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे सिद्धू

By: Apr 10th, 2020 12:02 am

अमृतसर। पिछले दिनों देव अस्पताल की नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया गया था। स्टाफ  ने मांग की थी कि उन्हें पीपीई मास्क आदि मुहैया नहीं करवाया जा रहा है, जिससे उनका जीवन खतरे में है। इसके बाद अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने नर्सिंग स्टाफ से अस्पताल जाकर मुलाकात की। उन्होंने उन्हें जल्द ही पीपीई मास्क आदि मुहैया करवाने का वायदा किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी गुरुवार को घर से बाहर निकले तथा गुरु नानक देव हॉस्पिटल पहुंचकर उन्होंने मास्क दस्ताने व सेनेटाइजर वितरित किए। इस पर  अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट रमन शर्मा ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मास्क, दस्ताने तथा सेनेटाइजर दिया गया है। रमन शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार को स्टाफ की जरूरत के हिसाब से लिस्ट भेज दी गई है। जल्द ही सरकार द्वारा उन्हें किट्टे उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App