मुश्किल वक्त में किसी ने पेंशन, तो किसी ने गुल्लक सौंपी

By: Apr 7th, 2020 12:06 am

ऊना – कोरोना से लड़ाई के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर जिला प्रशासन ऊना का साथ निभाने का प्रयास कर रहा है। चार अप्रैल तक जिला आपदा कोष में समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों ने 13,49,345 रुपए की धनराशि दान में दी है।  स्टोन क्रशर एसोसिएशन ऊना ने दो लाख रुपए, होटल माया, युवा साई समिति, पीर निगाह मंदिर प्रबंधन समिति तथा महादेव बिल्डर्स ने एक-एक लाख रुपए दान में दिए हैं। इसके अलावा ईसपुर निवासी वीके पाठक ने अपनी एक महीने की पेंशन 50 हजार के रूप में दान दी। संयुक्त पटवार एवं कानूनगो संघ ने एक लाख रुपए, नंगल कलां निवासी प्रेम सिंह तथा टक्का निवासी नंबरदार हेमराज शर्मा ने 50-50 हजार रुपए जिला प्रशासन ऊना को प्रदान किए। इसके अलावा स्वामी नारायण पुरी जी महाराज ने एक लाख रुपए तथा जिला कांग्रेस कमेटी ने 21 हजार रुपए दान में दिए हैं। सदाशिव मंदिर ध्यूंसर महादेव ने एक लाख रुपए व रौनकर सहकारी कृषि समिति तलमेहड़ा ने 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App