मेडिकल कालेज हमीरपुर में ब्लड की कमी

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

हमीरपुर-कर्फ्यू के कारण डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है। कारण साफ है कि लॉकडाउन के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका है। इस कारण ब्लड की भारी कमी से मेडिकल कालेज प्रबंधन जूझ रहा है। अगर कोई मरीज आपात स्थिति में यहां पहुंचा तो दिक्कत पेश आ सकती है। हालांकि रक्त की कमी होने की बात पता चलने के बाद कई रक्तदाता अब मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचना शुरू हो गए है। रोजाना इक्का-दुक्का लोग ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंच रहे हैं, हालांकि यह पर्याप्त नहीं है क्योंकि मेडिकल कालेज में डिलीवरी से लेकर अन्य तमाम सुविधाएं हैं। ऐसे में मरीज यहां पर ही उपचार के लिए पहुंचते हैं। आए दिन कई यूनिट ब्लड मरीजों को चढ़ाया जाता है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि जो ब्लड बैंक हमेशा हर तरह के ब्लड गु्रप से भरा रहता था उसमें खून की भारी कमी चल रही है।  बता दें कि डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के लिए रक्तदान शिविर आए दिन लगते रहते थे। महीने में दो से तीन रक्तदान शिविर लगाए जाते थे तथा वहां से एकत्रित किया गया कई यूनिट ब्लड मरीजों को जरूरत के समय चढ़ाया जाता था। लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य महकमा रक्तदान शिविर नहीं लगा पाया है। ऐसे में ब्लड बैंक में खून की कमी होना स्वाभाविक है। अब स्वास्थ्य महकमा भी इस बात को लेकर चिंतित है तथा उन लोगों से संपर्क स्थापित किए गए हैं जो रक्तदान करते हैं। हालांकि इन लोगों का यही कहना है कि इनके पास कर्फ्यू पास नहीं है। बिना कर्फ्यू पास के पुलिस इन्हें रोक लेगी। वहीं,फेसबुक पर भी इस बात को जगजाहिर किया गया है कि मेडिकल कालेज में ब्लड की कमी चल रही है। रक्तदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे किसी तरह से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करें, फिलहाल आगामी समय में यह दिक्कत अधिक हो सकती है क्योंकि आपात स्थिति में मरीज को रक्त की जरूरत पड़ती ही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App