मोहाली के जवाहरपुर में चार और को कोरोना

By: Apr 9th, 2020 12:05 am

जिला में मरीजों का आंकड़ा 30, पांच दिन में चंडीगढ़ के सात पॉजिटिव लोग ठीक हो कर पहुंचे घर

चंडीगढ़-मोहाली जिले के डेरा बस्सी हलके के जवाहरपुर गांव में मंगलवार तक कोरोना पॉजिटिव 11 नए मामले सामने आए थे। इन 11 से कॉन्टैक्ट से ही बुधवार को चार नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अकेले जवाहरपुर में 15 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं। मंगलवार से पेंडिंग 164 सैंपलों में से 138 जवाहरपुर के कॉन्टैक्ट से थे। बुधवार को 63 रिपोर्ट आईं, जिनमें जवाहरपुर से चार पॉजिटिव पाई गई हैं। बाकी की रिपोर्ट फिलहाल पेंडिंग हैं। पूरे मोहाली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है। इनमें से चार मरीज पहले ठीक होकर चले गए थे और दो को डाक्टरों ने बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इनके अलावा एक 65 वर्षीय नयागांव मोहाली के रहने वाले की मौत हो गई थी। पूरे मोहाली जिले को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसके अलावा पंजाब में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 105 हो गया है। चंडीगढ़ में लगातार छह दिन से कोई पॉजिटिव खबर न आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इससे स्पष्ट है कि प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के नतीजे आने लगे हैं। इसके अलावा पिछले पांच दिन में चंडीगढ़ के सात पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं, फिलहाल 11 उपचाराधीन हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढऩे से रोकने के लिए नगर प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए जमात के लोगों की पहचान करने एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों को घरों में क्वारेंटाइन करने का काम तेजी से चल रहा है। शहर में अब तक 18 केस ही कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। मंगलवार तक 178 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 158 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही,ं शहर के जमात से लौटे छह जमातियों के सैंपल भी नेगेटिव आए हैं। इसी तरह पंचकूला में यह आंकड़ा पिछले कई दिन से दो ही है।  इस तरह ट्राईसिटी में 50, चंडीगढ़ में 18, मोहाली में 30 और पंचकूला में दो मामले अब तक सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App