यहां कर्फ्यू लेकर आया खुशियां

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

लाहुल के लोगों को तीन माह बाद देखने को मिली हरी सब्जियां, कबायली खुश, अटल टनल से पहुंची खेप

केलांग-कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों को इस कर्फ्यू का एक फायदा भी हुआ है। घाटी के लोगों को जहां करीब तीन माह बाद घर द्वार हरी सब्जियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं लाहुल के लोगों ने प्रशासन की इस व्यवस्था का स्वागत भी किया है। निर्माणाधिन अटल टनल से होकर जहां लाहुल में हरी सब्जियों की सप्लाई शनिवार को पहुंची है, वहीं करीब तीन माह बाद घाटी के लोगों को हरी सब्जियां खाने को मिलेंगी। लिहाजा शनिवार को दिन जहां लाहुलवासियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं था, वहीं जैसे ही घाटी में हरी सब्जियों की खेप लेकर वाहन पहुंचा तो सब्जियों की खरीददारी करने के लिए लोगों की खासी भीड़ सब्जियों की दुकानों के बाहर उमड़ हाई। हालांकि कर्फ्यू के बीच सुबह के समय दी गई तीन घंटे की ढील को ध्यान में रख जहां प्रशासन ने सब्जियों की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा, वहीं पुलिस जवानों को भी सब्जि  की दुकानों के बाहर तैनात किया गया था। लाहुल के लोगों का कहना है कि घाटी में जहां बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है, वहीं प्रशासन ने हाल ही में अटल टनल के माध्यम से केलांग को मनाली से जोड़ा है। लिहाजा कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बीच जहां लोगों को घर द्वार प्रशासन द्वारा जरुरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उसी फेहरिस्त में शनिवार को अटल टनल पार कर लाहुल में हरी सब्जियों की खेप पहुंची है। एसडीएम केलांग अमर नेगी का कहना है कि लाहुल के लिए हरी सब्जियों की सप्लाई अटल टनल के माध्यम से लाहुल पहुंची है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उदयपुर के लिए भी सब्जियों की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि लोगों को उन्हीं के स्थानों पर जरुरी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। बहरहाल तीन माह बाद जहां लाहुल में लोगों को हरी सब्जियों का स्वाद चखने को मिलेगा, वहीं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का फायदा अब लाहुल के लोगों को जरुर हो रहा है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App