यहां-यहां से होगी होम डिलीवरी

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

सोलन-जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत घोषित कर्फ्यू के दौरान जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र की परिधि में पके हुए खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए चिन्हित ढाबों, रेस्तरां एवं कैफे के संबंध में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ क्षेत्र के पुराना बस अड्डा बद्दी स्थित सिंह कैफे एंड रेस्टोरेंट मालिक जतिंद्र सिंह सोखी, मोबाईल नंबर 98160.20743- 93555.70003,  रोटरी चैंक बद्दी स्थित दीप स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप सिंह चंदेल, मोबाइल नबर 98165.15338, साई रोड बद्दी स्थित दि सैफ्रन रेस्टोरेंट, मालिक शीतल, मोबाइल नंबर 98160.32892, एनआरआई चैंक, सांई रोड बद्दी स्थित तेजा ढाबा मालिक पुनीत कुमार, मोबाइल नंबर 70189.43186, पिज्जा प्वाइंट यूनिट.एक समीप कृष्णा मोटर नालागढ़ एवं नालागढ़ हेरिटेज कैफे, यूनिट.दो समीप ओल्ड ब्वायज स्कूल नालागढ़ ;मालिक अप्पू कुमार सिंह, मोबाइल नंबर 98170.64649-80915.61234 तथा ओल्ड मल्होत्रा होस्पिटल,  बद्दी के समीप स्थित बीकानेर भोजनालय ;मालिक वेद प्रकाश, मोबाइल नंबर 78764.36215,  पके हुए खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए क्रियाशील रहेंगे। उक्त सभी के कर्मी प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे। उपभोक्ताओं को डिलीवरी से पूर्व वाहनों को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जाएगा। कर्मियों को रेस्तरां इत्यादि के मालिक द्वारा मास्क एवं दस्ताने उपलब्ध करवाए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन किया जाएगा। नियम अवहेलना पर किसी भी समय अनुमति को रद्द कर दिया जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App