युवक-युवती को देख बुलाई खाकी

हुरला-दियार के ग्रामीणों ने संदिग्ध समझ पकड़ने को खूब की कसरत

भुंतर-जमात से संबंध रखने वाले संदिग्धों की एक झूठी अफवाह ने गुरुवार को भुंतर पुलिस सहित हुरला और दियार के ग्रामीणों को खूब दौड़ाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुरला में गांव से बाहर के एक युवक और युवती को देख स्थानीय लोगों को शंका हुई और इनसे पूछताछ करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार लोगों को देख दोनों डर गए और बचाव में युवक ने पहाड़ी की तरफ भागने की कोशिश की। इसकी हरकत को देख लोगों ने पुलिस को इसके बारे में भी सूचित किया। इसके अलावा कुछ लोगों ने दियार पंचायत के तहत ओसन के ग्रामीणों को युवक के ऊपर की ओर भागने की सूचना दी। सूचना मिलते ही ओसन के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ये पहाड़ी की ओर उक्त संदिग्ध की खोज को निकल पड़े। जानकारी के अनुसार हुरला के ही ग्रामीणों ने कुछ देर के बाद उक्त युवक को पकड़ा। इसके बाद इसके परिजन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। युवक बजौरा और युवती जीया क्षेत्र की निकली। दोनों ने बताया कि वे किसी रिश्तेदार के यहां गए थे, लेकिन लोगों ने जब सख्ती दिखाते हुए इनसे पूछताछ की तो ये डर गए थे। उधर, कुछ लोगों द्वारा इनके जमात से संबंध होने की फैलाई अफवाह के बाद हुरला और दियार के लोगों में हड़कंप मच गया और दिन भर यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। बता दें कि इससे तीन दिन पहले भी दियार में ऊना जिला से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया था। उक्त व्यक्ति हालांकि भुंतर में ही अरसे से रहता है और मानसिक स्थिति भी कुछ सही नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों टारजन सिंह, त्रिलोक चंद, योगेंद्र सिंह, भूपेंद्र जम्वाल, सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बाहर से आने वाले लोग चिंता का कारण बन रहे हैं और ऐसे दो मामले आने के बाद लोग और सतर्क हो गए हैं। उधर, भुंतर पुलिस के अनुसार ग्रामीणों को गांव में आने वाले बाहरी लोगों के बारे में सूचना देने को कहा गया है और इनसे सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।