राजस्थान से सलापड़ पहुंचा ट्रक

धनोटू में करनी थी मार्बल की सप्लाई, खाकी ने क्वारंटाइन होम भेजे चालक-सहायक

सुंदरनगर-बिना अनुमति के पंजाब नंबर के ट्रक को सुंदरनगर पहुंचने पर पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ  कर्फ्यू की अवहेलना किए जाने की सूरत में उसके खिलाफ  धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और चालक और उसके एक सहयोगी को सलापड़ पर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। खबर की पुष्टि करते हुए डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है  कि 19 मार्च को पंजाब का एक ट्रक (पीबी 65-8095) राज्यस्थान के कोटा से मार्बल भरकर सुंदरनगर के धनोटू में डिलीवरी देने के लिए निकला था। इसके उपरांत देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन होने से बीच रास्ते में ही फं स गया। इसके बाद चंडीगढ़ से सुंदरनगर की ओर निकला था और डिलीवरी देने वाले स्थान धनोटू से मात्र तीन किलोमीटर पीछे ही सुंदरनगर पुलिस के जवानों की चौकसी के कारण दबोच लिया गया। आरोपियों की शिनाख्त पृथ्वी सिंह पुत्र जियाराम निवासी रायपुर रानी जिला पंचकूला और संतोष कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी बेहरन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से आने को लेकर होने के कारण प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटाइन होम सलापड़ भेज दिया गया है।