राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगी सरकार

By: Apr 2nd, 2020 12:05 am

लॉकडाउन के बीच बेहतर सूचना, संग्रह और प्रवाह के उचित प्रबंधन के लिए फैसला

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूचना के उचित प्रबंधन के लिए सरकार राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगी। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की अवधि के दौरान बेहतर सूचना, संग्रह और प्रवाह हो, इसे सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए एक राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी सहित सभी आवश्यक एहतियाती उपायों को प्रदेश में लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि देश के अन्य राज्यों में रहने वाले हमारे राज्य के लोगों को संकट की इस घड़ी में सही जानकारी, सूचना और अन्य आवश्यक सहायता मिले, इसके लिए त्वरित संचार के साधन अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये टीमें हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थापित राज्य आपदा नियन्त्रण कक्ष (एसईओसी) से कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सभी टीमें प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की निगरानी में काम करेंगी, जिनकी कोविड-19 महामारी के राज्य नोडल अधिकारी डीसी राणा सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 9,030 मजदूर राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं और 6583 व्यक्ति और 10,000 झुग्गी-झोपड़ी के परिवार विभिन्न जिलों में हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों में से 334 को आश्रय की आवश्यकता थी, जो उन्हें प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 8,210 व्यक्तियों और 10,000 परिवारों को राशन के रूप में सहायता की आवश्यकता थी जिसकी उन्हें आपूर्ति कर दी गई है।

सीमावर्ती जिलों में पहुंचाई आवश्यक सामग्री

सीएम ने कहा कि बुधवार को भी विभिन्न सीमावर्ती जिलों में विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना में 130 वाहनों में 44,420 एलपीजी सिलेंडर, 117 वाहनों में 12,42,000 लीटर डीजल/पेट्रोल, 259 वाहनों में 3,09,577 लीटर व 10,125 क्रेट दूध और 535 ब्रैड के क्रेट, 942 वाहनों में 5,530 टन किराना, 553 वाहनों में 1,554 टन सब्जियां व फल, 205 वाहनों में 1.5 टन विभिन्न जरूरी दवाइयां व सेनिटाइजर तथा 174 वाहनों में 2,061 टन पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने समर्पित हेल्पलाइन नंबर, 0177-2626076, 0177-2626077, 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939 और 0177-2621154 (फैक्स) स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि फोन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 चार टीमों द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक बारी-बारी संचालित किए जाएंगे और शेष फोन नंबर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसईओसी) कर्मचारियों द्वारा चौबीसों घंटे संचालित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App