राज्य में गिरा प्रदूषण का स्तर

कर्फ्यू से एसओ-टू, आरएसपीएम और एनओएक्स में भारी गिरावट

शिमला  – प्रदेश में कोराना का यह असर हुआ कि  राज्य में प्रदूषण का स्तर ही गिर गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से यह सुखद आंकड़े सामने आए हैं कि कर्फ्यू के दौरान जब प्रदेश में गाडि़यों की आवाजाही बहुत ही कम रही, जिससे प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया। इसके अलावा प्रदेश में उद्योगों के दरवाजे बंद रहे, जिससे भी खासकर औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर काफी कम आंका गया है। इसमें यह भी खास बात सामने आई है कि जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर रहता था, वहीं पर यह ग्राफ काफी हद तक कम हो गया है। एनओएक्स जहां 80 से ज्यादा नहीं आना चाहिए, वहीं प्रदेश में ये ग्राफ काफी गिर गया है। इसके अलावा आरएसपीएस, जहां 100 से ज्यादा आना तय मानक से ज्यादा रहता है, वहीं यह ग्राफ प्रदेश में मार्च में गिना कम हो गया है। आरएसपीएम के रिकार्ड पर गौर करें, तो प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में यह आंकड़ा जनवरी और फरवरी में बढ़ा दर्ज किया गया था। एनओएक्स के  रिकार्ड पर गौर करें, तो इसमें सही मानक 80 तक रहना चाहिए, जिसका प्रदेश में बहुत कम आंकड़ा दर्ज किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने साफ किया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में आरएसपीएम तय मानक से सबसे ज्यादा अकसर रहती है, लेकिन अब यह ग्राफ बहुत ही कम है।