रानीपुर अप्पर के लोगों ने गांव में लगाया नाका

शाहपुरकंडी – क्रोरोना वायरस से बचाव को लेकर गांव रानीपुर अप्पर के लोगों ने गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर रस्सी बांधकर नाका लगाया गया है, ताकि किसी भी बाहर के आदमी को अंदर आने से पहले उसका नाम पता नोट कर, कहां से आया है और कहां जाना है, उसके बाद ही जाने दिया जा रहा है। समाज सेवक ओपी सलारिया ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति की पूरी पहचान एवं छानबीन की जा सके। उन्होंने कहा कि बचाव में ही बचाव है।