रामपुर के गरीब लोगों को दो माह का राशन

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

रामपुर बुशहर – कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवारों को खाने की कमी नहीं होगी। इसके लिए सिविल सप्लाई विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत करीब आठ हजार परिवारों को राशन की सप्लाई कर दी है। इन परिवारों को दो माह का राशन एक साथ दिया गया है।  ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री समस्या से दो चार न होना पड़े। वहीं क्रमवार सभी पंचायतों में राशन की सप्लाई की जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एनएफएसए के तहत 7486 परिवार चिन्हित किए गए है। जिसमें कुल 28 हजार 426 सदस्य लाभार्थी है। इतनी बड़ी संख्या को समय रहते सिविल सप्लाई विभाग ने बड़ी राहत दी है। सभी लाभार्थियों को दो माह का राशन आटा, चावल व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर दी गई है। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई भी परिवार इस सुविधा से छुट न पाए। हर सदस्यों का पूरा रिकार्ड बनाया गया है। वहीं दुसरी और क्रमवार सभी पंचायतों में राशन की सप्लाई जारी है। सिविल सप्लाई विभाग ने कहा कि उनके पास राशन का पर्याप्त स्टॉक है। अभी स्टाक में 615  क्विंटल आटा और 900 क्विंटल चावल है। वहीं तेल, दालें व अन्य सामान भी पर्याप्त मात्रा में है। सिविल सप्लाई विभाग ने कहा कि समय समय पर सब्जी विक्रेताओं की जांच की जा रही है। ताकि वह तय रेट से अधिक दाम न वसूले। इसके लिए प्रशासन द्वारा रेट लिस्ट सभी दुकानदारों को दी जा रही है। जिससे अधिक दाम वसूलने पर सीधे कारवाई होना तय है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि वह रेट तय करते समय ये ध्यान रखे कि दुकानदारों को इसका नुकसान न हो। विभाग ने कहा कि राशन की सप्लाई हर क्षेत्र में तब तक जारी  रहेगी जब तक सभी लाभार्थियों को राशन नहीं मिल जाता। वहीं दूसरी और गैस की सप्लाई भी हर क्षेत्र में तय समय पर पहुंचाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App