रामपुर में बाहर से आए 292 लोग

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

पिछले चार दिन में 70 लोग बढ़े; सभी क्वारंटाइन में रखे, अभी कोई मामला संदिग्ध नहीं

रामपुर बुशहर-रामपुर में बाहरी राज्यों से आए लोगों की सूची लंबी होती जा रही है। पिछले चार दिनों में स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट में 70 लोग और जुड़ गए हैं। अब रामपुर उपमंडल में बाहरी राज्यों से आए लोगों की संख्या 292 पहुंच गई है। इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसमें कई लोग अब क्वारंटाइन का समय पूरा करने वाले हैं, लेकिन अभी भी सभी को क्वारंटाइन पूरा करने में वक्त लगेगा। ऐसे में अभी खतरा टला नहीं है। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है, जिसकी वजह यह है कि इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री है ऐसे में इनमें कहीं कोरोना वायरस के लक्षण न आ जाएं इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है। वहीं, विभाग की तरफ से स्वास्थय कार्यकर्ता को इनकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थय विभाग की टीम समय-समय पर इन लोगों की जांच कर रही है और इनकी स्वास्थय संबंधी पूरी जानकारी जुटा रही है कि कहीं इनमें से किसी को बुखार तो नहीं या फिर किसी को कोरोना संबंधी अन्य संक्रमण तो नहीं। यह जरूर राहत की बात है कि अभी तक रामपुर में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन बाहरी राज्यों से आए लोगों की इतनी संख्या के कारण स्वास्थय विभाग अलर्ट में है। वहीं, दूसरी ओर आम लोगों के लिए भी यह समय काफी चुनौती भरा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संबंधित संदिग्ध पाया जाता है तो वह आने वाले में खासा दिक्कत वाला हो सकता है। ऐसे में जैसे जैसे इन लोगों का क्वारंटाइन का समय पूरा होता जा रहा है वैसे वैसे स्वास्थय विभाग को राहत मिलती जा रही है।

आम लोग भी रहें जागरूक

स्वास्थ विभाग ने कहा कि आम लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। अगर पिछले कुछ दिनों में कोई भी व्यक्ति या रिश्तेदार बाहरी राज्यों से यहां पर आए हैं तो उसकी जानकारी तुरंत स्वास्थय विभाग को दें। इस विकट समय में हर एक की जिम्मेदारी है कि वे जागरूक रहें और इस लाइलाज बीमारी को रोकने में मदद करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App