राशन को मारामारी…सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

बरठीं-राशन डिपुओं में लोग लॉकडॉन का पालन नहीं कर रहे हैं।  सोशल डिस्टेंसिंग का तो जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ऐसा ही कुछ दृश्य बलहसीना में देखने को मिला। दि मलारी सहकारी सोसायटी बल्हसीना में सरेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग राशन के लिए इस कद्र उमड़े पड़े हैं कि वे एक-दूसरे से कोई फासला नहीं रख रहे हैं। झुंड में वे एक-दूसरे के साथ जुड़कर खड़े हुए हैं और कई लोगों ने तो मास्क तक भी नहीं लगाया है। उधर, बल्हसीना सोसायटी सेल्समैन रामपाल का कहना है कि उन्होंने उचित दूरी पर गोले बनाए हुए हैं और लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं कि वह उचित दूरी बनाकर लाइन में खड़े हो जाएं और मास्क का प्रयोग करें, परंतु लोग इस बात को सुनने को तैयार ही नहीं है। इस संदर्भ में थाना शाहतलाई प्रभारी सतपाल शर्मा ने कहा कि लोगों से लॉकडॉन का पालन करने को कहा है। अगर लोगों ने इसका पालन नहीं किया तो प्रशासन को मजबूरन सकती बरतनी पड़ेगी।