राहत भरी खबर….12 रिपोर्ट नेगेटिव

हमीरपुर-19 मार्च को दिल्ली से हमीरपुर पहुंची हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर करने वाले हमीरपुर जिला के  लोगों की पहचान करने में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। गुरुवार को जिला के लिए एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ। दअरसल प्रशासन द्वारा बस चालक सहित जिन चार सवारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वे सभी नेगेटिव आए हैं। वहीं अब तक 13 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिन्होंने उस रोज निगम की इस बस में सफर किया था। अब उन 22 लोगों की तलाश करने में स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है, जिन्होंने उस बस में सफर किया था। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के नालागढ़ डिपो की बस नंबर एचपी-93-0446 जोकि 18 मार्च को दिल्ली से आई थी, उसमें नालागढ़ में उतरे तीन सवारियों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आए थे। इसके चलते उस बस में सफर करने वाली सभी सवारियों को लेकर अलर्ट जारी हुआ था। इस बस में हमीरपुर की 35 सवारियां थी। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि अभी तक 13 यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, जिनमें से 10 की पहचान कर ली गई है और तीन अन्य से संपर्क किया जा रहा है। इनके नमूने लेकर प्रारंभिक जांच हेतु भेजे जा रहे हैं। इस बस का चालक भी हमीरपुर जिला से ही संबंध रखता है और उसके नमूनों की जांच नेगेटिव आई है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य यात्रियों के नमूनों के परिणाम भी नेगेटिव आए हैं।