राहत….हर जरूरतमंद को घरद्वार मिलेगा राशन

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

बिलासपुर-संयुक्त व्यापार मंडल बिलासपुर ने कोविड़-19 कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार के साथ प्रदेश सरकार और बिलासपुर जिला प्रशासन के कार्य की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त व्यापार मंडल के संरक्षक स्वतंत्र सांख्यान और अध्यक्ष नरेंद्र पंडित ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रोजमर्रा राशन संबंधी किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वह प्रत्येक वार्ड में हमारे नियुक्त किए हुए पदाधिकारियों से संपर्क साध सकता है। संयुक्त व्यापार मंडल ने प्रत्येक वार्ड में अपने एक या दो प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं, जिनसे कोई भी जरूरतमंद संपर्क कर सकता है। इस संदर्भ मे संयुक्त व्यापार मंडल बिलासपुर ने वार्ड नंबर एक के लिए महिपाल संख्यान मोबाइल नंबर 70180-00411, वार्ड नंबर दो को नगीन चंद मोबाइल नंबर 98160-68810, वार्ड नंबर तीन को स्वतंत्र सांख्यान मोबाइल नंबर 98160-74545, वार्ड नंबर चार के लिए रशिम महाजन मोबाइल नंबर 76500-02923, वार्ड नंबर पांच में नरेंद्र पंडित मोबाइल नंबर 98160-21515, वार्ड नंबर पांच के लिए अरुण शर्मा मोबाइल नंबर 94185-67250, वार्ड नंबर छह में पुनीत शर्मा एक मोबाइल नंबर 82192-07575, वार्ड नंबर छह के लिए इंद्रराज मोबाइल नंबर 70184-04981, वार्ड नंबर सात के लिए शेखर शारदा मोबाइल नंबर 94183-00131, वार्ड नंबर आठ के लिए भूपेश चंदेल मोबाइल नंबर 70181-30991, वार्ड नंबर नौ हुसैन अली मोबाइल नंबर 98170-14786, वार्ड नंबर दस और ग्यारह से संदीप नड्डा को प्रतिनिधि बनाकर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनका मोबाइल नंबर 98170-10000 है। उन्होंने सभी जिला वासियों से विनम्र आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखें व सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करें। उन्होंने कहा अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App