रिटन टेस्ट अब 26 अप्रैल नहीं, 31 मई को

By: Apr 8th, 2020 12:15 am

इंडियन आर्मी ने कोरोना के चलते टाली परीक्षा, स्थान-समय वही रहेगा

हमीरपुर – इंडियन आर्मी ने जीडी की लिखित परीक्षा कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्थगित कर दी है। जीडी की लिखित परीक्षा अब 31 मई को निर्धारित समय व जगह पर ही आयोजित की जाएगी।  देश में महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इंडियन आर्मी ने जीडी लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। 26 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा अब 31 मई को राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक अणु में ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए युवाओं को रजिस्टर्ड मोबाइल फोन में मैसेज के जरिए भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि युवा महामारी में घरों से बाहर न निकलें। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी माह में इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में इंडियन आर्मी की खुली भर्ती का आयोजन किया गया था। इसमें हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। आर्मी की जीडी भर्ती में सबसे ज्यादा युवाओं ने ग्राउंड परीक्षण पास किया है। हालांकि उनकी भर्ती परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है। यही नहीं इंडियन आर्मी ने 23 फरवरी को हवलदार एसएसी, क्लर्क/एसकेटी और आरटी-जेसीओ की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसमें हवलदार और क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जबकि आरटी-जेसीओ भर्ती परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App