रोजगार देने की उठाई मांग

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

चंबा-कौशल विकास परिचालक संघ चंबा ने परिवहन निगम में परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार से प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग उठाई है। इस आशय की मांग को लेकर संघ की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है। संघ का कहना है कि अगर सरकार ने मांग पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में न लाई तो उन्हें मजबूरन कडे़ कदम उठाते हुए आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होना पडे़गा। इसके साथ ही न्याय पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने से भी गुरेज नहीं करेंगें। संघ के सदस्य ठाकरू राम, धर्म सिंह, बिंदू कुमार, अनु कुमार, विकास, संजीव, राकेश, अशोक, अजय, शक्ति, देविंद्र, संजीव, मनोज, लेखराज, ओमप्रकाश, हुक्म सिंह व काकू आदि ने बताया कि वर्ष 2015 से 2018 तक  परिवहन निगम की बसों में दिन- रात सेवाएं दी, जबकि सरकार की ओर से केवल उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि महज दो- तीन दिन तक ट्रेनिंग देने के बाद उनसे बसों में परिचालक के तौर पर डयूटी ली गई। और जब तक निगम प्रबंधन का काम चलता रहा उनकी सेवाएं जारी रही। मगर अचानक उन्हें घर वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि वे काफी अरसे से सरकार व निगम प्रबंधन से रोजगार की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम में परिचालकों के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार आयोजित करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन निगम से पूर्व में ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को इसमें प्राथमिकता दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App