लापरवाही से हुई मेरी मां की मौत!

बिलासपुर अस्पताल पर बेटे ने उठाए सवाल, विभाग से मांगी कड़ी कार्रवाई

बिलासपुर – बिलासपुुर के क्षेेत्रीय अस्पताल में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय शकुंतला निवासी सिहड़ा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मृतक महिला के बेटे रूपलाल वर्मा का आरोप है कि उनकी माता की सही देखभाल न होने के कारण ही मृत्यु हुई है। अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि महिला को बचाने का चिकित्सकों द्वारा काफी कोशिश की गई, लेकिन, उसे नहीं बचाया जा सका। साथ ही यदि किसी तरह की कोई लापरवाही बरती गई है तो नाइट ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से इस बारे में जबावतलब किया जाएगा। मृतका के बेटे रूपलाल वर्मा का कहना है कि सोमवार रात उनकी माता को अचानक खून की उल्टियां लग गई। इस पर वह उन्हे क्षेेत्रीय अस्पताल ले आए। क्षेेत्रीय अस्पताल  में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें तथा अन्य को बाहर रहने को कह। उनकी माता को चिकित्सकों ने तीन इंजेक्शन लगाए और करीब दस मिनट बाद बाहर भेज दिया और कहा गया कि वह अपनी गाड़ी में 10-15 मिनट आराम करें। उसके बाद चिकित्सक ने उन्हें कोई भी दवाई नहीं दी तथा मरीज को घर ले जाने के लिए कहा। रूपलाल वर्मा ने बताया कि रात को दोबारा उसकी माता को खून की उल्टियां लग गईं तथा वह चिकित्सक के कहे अनुसार अपनी माता को उपचार के लिए दोबारा क्षेत्रीय अस्पताल लेकर आ गया। यहां पर एक चिकित्सक से परीक्षण करवाया तथा चिकित्सक द्वारा लिखे गए टेस्ट करवाए। उसने बताया कि जब वह टेस्ट की रिपोर्ट लाने के लिए गया तो उसकी माता को दोबारा खून की उल्टी आई, जिस पर उसे तुरंत एमर्जेंसी में ले गए और कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसका आरोप है कि यदि चिकित्सकों ने सोमवार रात को ही उसकी माता का सही ट्रीटमेंट किया होता तो उसकी मृत्यु नहीं होती।