लारजी प्रोजेक्ट ने कायम किया प्रोडक्शन का नया रिकार्ड

मंडी-हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसीटी बोर्ड लिमिटेड के लारजी बिजली परियोजना ने वित्त वर्ष 2019-20 में एक नया रिकार्ड कायम कर सर्वोच्च बिजली उत्पादन हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पाराशर ने बताया कि 126 मेगावाट की क्षमता की इस परियोजना ने वर्ष 2019-20 के दौरान केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्धारित 57 करोड़  यूनिट के लक्ष्य के मुकाबले 67 करोड़ यूनिट ऊर्जा तैयार की। यह वर्ष 2019-2020 के निर्धारित लक्ष्य से लगभग 17.55 प्रतिशत अधिक है। वार्षिक ऊर्जा इकाई उत्पादन आंकड़ों के अनुसार यह वर्ष 2011-12 के बाद इस परियोजना में सबसे अधिक बिजली उत्पादन है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ई. जेपी कालटा ने इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोरोना संक्रमण के इस चरण में लारजी परियोजना के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात सभी शिफ्टों में काम करने जा रहे हैं ताकि लोगों को बिजली देने में अपना योगदान दे सकें।