लॉकडाउन के अगले दो हफ्ते बेहद अहम

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

ऊना में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों से की सहयोग की अपील

ऊना-जिला ऊना में कोरोना के प्रबंधों को रोकने पर प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों पर आज ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिलाधीश संदीप कुमार, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीसी अरिंदम चौधरी, सीएमओ ऊना डा. रमण कुमार शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में लॉकडाउन को जिला ऊना के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला है और आने वाले दो हफ्ते बेहद महत्त्वपूर्ण होंगे। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इस पर उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से लगभग 11,500 राशन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। इसमें एक महीने का आटा, चावल, दाल, चीनी, आलू, प्याज व चाय पत्ती जैसे वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने ग्र्रामीण विकास मंत्री को बताया कि गुरुवार से दूसरे चरण की सप्लाई शुरू की जाएगी। श्री कंवर ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महंगाई को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी की सक्रिय भूमिका रहनी चाहिए। वहीं, डीसी ने कहा कि जिला में प्रवेश कर रहे 893 लोगों को विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। इनमें 832 पुरुष, 39 महिलाएं व 22 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों को रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी इनका लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। बैठक में एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि तबलीगी जमात दिल्ली से जुड़े लोगों के संपर्क में अब तक जिला ऊना के 35 व्यक्तियों के बारे में सूचना जुटाई गई है, जिनकी निगरानी की जा रही है। सीएमओ ऊना डा. रमण कुमार शर्मा ने बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री को स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोरोना के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क व सेनेटाइजर का प्रयाप्त स्टाक उपलब्ध है और पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सीएमओ ने कहा कि आवश्यकतानुसार प्राइवेट अस्पतालों के वेंटिलेटर भी लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App