लॉकडाउन के चलते गरीबों की मदद को बढाए हाथ

By: Apr 2nd, 2020 12:21 am

चंबा-चमेरा पावर स्टेशन- एक खैरी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लोगों की मदद हेतु हाथ बढाया है। महाप्रबंधक एमए पदमनाभाचार ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास योजना के तहत बुधवार को पावर स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री वितरित की। इस खाद्य सामग्री के प्रत्येक पैकेट में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, एक लीटर तेल, चीनी, नमक, दो किलो आलू व हल्दी पाउडर शामिल रहा। महाप्रबंधक एमए पदमनाभाचार ने कहा कि देशव्यापी लाकडाउन के जरिए जनता के दुख दर्द को बांटने के लिए एनएचपीसी विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के राहत कोष में साढे चार करोड का अंशदान करने के अलावा पावर स्टेशन अपने स्तर पर ही नजदीकी क्षेत्रों में गरीबों की मदद कर रहा है। इसी कडी में बुधवार को जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App