लॉकडाउन के बाद आने का किया था वादा

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

शहीद लगन चंद ने हादसे से कुछ दिन पहले की थी परिजनों से बात, कूट-कूट कर भरा था देश सेवा का जज्बा

बंजार-राजस्थान में उपमंडल बंजार की शिल्ही पंचायत के तहत आने वाले गरुली गांव का लगन चंद भारत माता की सेवा में कार्यरत था और राजस्थान के बीकानेर में वह शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन के टायर को बदलते हुए यह भयंकर हादसा हुआ और उसमें लगन चंद शहीद हो गया। लगन चंद अपने पीछे छह माह का बच्चा छोड़ कर के चल बसा। गुरुवार को जब लगन चंद का पार्थिव शरीर गरुली गांव में पहुंचाया गया, तो वहां पर पूरा गांव शोक लहर में डूब गया। हर तरफ  रोने चिल्लाने की आवाजें  सुनाई दीं और उसके माता-पिता ने जब अपने लाल के पार्थिव शरीर को देखा तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी ने जब अपने पति के शव को देखा तो उसकी हालत बड़ी नाजुक हुई और कुछ देर के लिए वह बेहोश हो गई। लोगों ने जैस-तैसे उसको होश में लाया। यहां बता दें कि लगन चंद बचपन से ही भारत माता की सेवा करना चाहता था। वह हर समय यह कहता था कि मैं भारत माता की सेवा करूंगा और देश के लिए कभी जान देने का मौका मिले तो खुशी-खुशी अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दूंगा। लगन चंद के परिजनों का कहना है कि पहली बार जब वह  नौकरी के लिए जा रहा था तो उसने अपने माता-पिता व पत्नी व सभी गांव वालों को कहा कि देखो मैंने पहले कहा था कि मैं भारत माता की सेवा करूंगा और आज वह दिन आ गया, जब मैं भारत माता की सेवा करने जा रहा हूं। परिजनों का कहना है कि जब कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हुआ तो लगन चंद ने फोन पर अपने पिता और मां से बात की थी कि मैं लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही घर आ जाऊंगा, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और उसकी बातें बातें ही रह गइर्ं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App